राजेश जून व कार्यकर्ताओं ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन
बहादुरगढ़ सुनील कुमार/हिमांशु शर्मा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं आरजे अस्पताल के चेयरमैन राजेश जून की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर नेताजी की जयंती पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश जून ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता विरले ही जन्म लेते है। अग्रेजी हकूमत नेताजी के नाम से कापंती थी। देश की आजादी के आंदोलन में सुभाष चन्द्र बोस का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। राजेश जून ने कहा कि देश के लोगों के मन में आजादी आंदोलन की ज्वाला जलाने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खून मैं तुम्हे आजादी दूंगा.. का नारा दिया। वह एक महान देशभक्त थे। राजेश जून ने कहा कि नेताजी ने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपने विचारों से लाखों लोगों को आजादी के आंदोलन में बढ़ चढकर भाग लेने को प्रेरित किया था।
राजेश जून ने कहा कि नेता जी बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थे और देश की आजादी में अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने प्रशासनिक सेवा की प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर देश की आजादी की लड़ाई में उतरे। राजेश जून ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिखाए गए देश सेवा के मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।