झज्जर, समाचार क्यारी- भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एक जनवरी 2019 को आधार तैयार की जा रही फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनल गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले से तय समयसारिणी के अनुसार यह14 जनवरी को प्रकाशित की जानी थी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने अब 14 जनवरी की बजाय 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने का निर्णय लिया है। साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने व मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर कोई भी मतदाता,मतदाता सूची से संबधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। टोल फ्री नंबर पर जानकारी लेने के लिए मतदाता को अपना ईपीआईसी नंंबर बताना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश संंबधित सहायक पंजीयन अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार करने, चुनाव के दौरान डयूटी पर तैनात होने स्टाफ के लिए बैलेट पेपर तैयार करने,दिव्यांग मतदाताओं की बूथ वाइज पहचान कर संबधित बूथों पर दिव्यांग जनों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।