खेल डेस्क. हॉकी वर्ल्ड कप के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर होगी। वह 43 साल से अंतिम चार में नहीं पहुंच सका है। पिछली बार 1975 में जब वह सेमीफाइनल खेला था, तब उसने मलेशिया को हराया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब भी अपने नाम किया था।