भारत को नहीं मिल पाई एक और मिस वर्ल्ड, टॉप 30 से आगे नहीं बढ़ पाईं अनुकृति व्यास

Spread the love

चीन के सान्या (Sanya, China) शहर में लगातार दूसरी बार मिस वर्ल्ड काम्पटीशन (Miss World 2018 pageant) खत्म हो गया है। भारत की अनुकृति वास (Anukreethy Vas) के लिए मिस वर्ल्ड पीजेंट मिलाजुला रहा। उन्होंने टॉप 30 में तो जगह बनाई लेकिन वो अंतिम 12 में नहीं पहुंच सकीं। मैक्सिको की वनीसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce de Leon from Mexico) मिस वर्ल्ड 2018 चुनी गई हैं।उन्हें पिछले साल की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर ने क्राउन पहनाया। बता दें कि 17 साल बाद पिछली साल यानी 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब भारती मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने जीता था।

भारत को मिलेगा 7वीं बार खिताब?
अगर आज अनुकृति ये खिताब जीत जाती तो वो मिस वर्ल्ड बनने वाली सातवीं भारतीय बनतीं। इसके पहले क्रमश: रीता फारिया (Reita Faria), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), डायना हेडन (Diana Hayden), युक्ता मुखी (Yukta Mookhey), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *