झज्जर, समाचार क्यारी सुनील कुमार /हिमांशु :-गांव बाढसा में सोमवार को बागवानी विभाग की ओर से अच्छी कृषि पद्धतियां के अन्तर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला बागवानी अधिकारी डा. रवींद्र अहलावत ने बताया कि इस सेमिनार में लगभग 150-200 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से डॉ0 राकेश कुमार, उद्यान विकास अधिकारी, डॉ0 कमल सैनी, उद्यान विकास अधिकारी, रोहतक व सतीश मेहरा, कृषि विकास अधिकारी, बादली ने भाग लिया एवं विभागीय स्कीमों के विषय में विस्तृत जानकारी किसानों के बीच में सांझी की तथा स्कीमों का लाभ उठाने के लिए प्ररित किया। किसानों को अच्छी कृृषि पद्धति अपनाने के लिये प्रेरित किया है। फसलों की बिजाई से पूर्व मिट््टी व पानी की जांच कराने बारे कहा गया। भूमि स्वास्थ्य के संबंध में किसानों को जागरूक किया। बागवानी फसलों को कीटनाशको के दूष्प्रभाव से कैसे बचाया जा सकता है और किस तरह से किसान भाई कम कीटनाशकों का प्रयोग करके अच्छी पैदावार व अधिक लाभ कमा सकता है। उन्होने बताया कि जैविक कीट नियंत्रण अपनाकर अपनी फसल व पीढी को सब्जियों को कीटनाषकों के दूष्प्रभाव से बचा सकते है। अत: में किसानों को जल-पान कराया गया।