हरियाणा के बहादुरगढ़ में बदमाश बेखौफ हैं। यहां के मेहंदीपुर डाबोदा गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मृतक की पहचान पूर्व सरपंच सतबीर के रूप में हुई। सतबीर को चार गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बाइक में सवार होकर आए थे। आरोपियों ने मृतक के घर के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया। वारदात स्थल पर पुलिस मौजूद है और जांच में जुटी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल ले जाया गया।
बहादुरगढ़ः घर के बाहर पूर्व सरपंच पर बेखौफ बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौके पर हुई मौत
