फोन में मालवेयर आ जाने से यूजर्स का निजी डाटा हैक

Spread the love

नई दिल्ली। एंड्रॉइड स्मार्टफोन से डाटा हैक होना कोई नई बात नहीं है। कई बार देखा गया है कि फोन में मालवेयर आ जाने से यूजर्स का निजी डाटा हैक होने का डर रहता है। वहीं, कई ऐसी रिपोर्ट्स भी देखी गई हैं जिनमें बताया गया है कि कुछ ऐप्स ऐसी भी होती हैं जो मालवेयर या वायरस से प्रभावित होती हैं। लेकिन इन मालवेयर को बनाने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है कि सिक्योरिटी रिसर्चर्स द्वारा पकड़े जाना। हालांकि, मालवेयर क्रिएटर्स काफी चालाक हो गए हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ट्रेंड माइक्रो ने दो ऐसी मालवेयर ऐप्स का पता लगाया है जो स्मार्टफोन के मूव होने पर उस फोन में Payload को फैला देती है। इसका नाम Anubis Trojan है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप Currency Converter और Battery SaverMobi हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *