बादली, संजय शर्मा/रवि कुमार:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा बादली निवासी एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बादली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि उससे हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये फिरौती की मांग की गई तथा ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई । बादली निवासी दिनेश ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी बादली में दूध की दुकान है । बीते 20 दिसंबर की शाम को नीरज उर्फ ढांडा निवासी बादली अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी दुकान में आया । उसने उसपर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये फिरौती की मांग की । शोर मचाने पर वह तीनों मौका से भाग गए । पीड़ित द्वारा की गई दो लाख रूपए की फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना बादली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।
उन्होंने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के दिशा-निर्देश किए गए । पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन के दिशा निर्देशानुसार व एडिशनल एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई । उन्होंने बताया कि थाना बादली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में गश्त पर तैनात थी । गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले के एक वांछित आरोपी नीरज उर्फ ढांडा पुत्र विजयपाल उर्फ कुकू निवासी गांव बादली जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि फिरौती के मामले में पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं ।