झज्जर, संजय शर्मा रवी कुमार जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग व अन्य पिछड़े वर्ग के जिन छात्रों को वर्ष 2013-14 व 2014-15 मेें छात्रवृति किन्ही कारणों से नही मिली है जिस कारण इन छात्रों ने छात्रवृति न मिलने बारे अपील महानिदेशक अनुसूचित जातियों एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा, चण्डीगढ़ को की थी। महानिदेशक द्वारा चण्डीगढ़ में उन केसों के सुनवाई व निपटारे के लिए 30 जनवरी को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी गई है।