पीएम मोदी के खिलाफ लाएगी कांग्रेस प्रिवीलेज मोशन

Spread the love

अमृतसर। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद सुनील जाखड़ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ संसद में प्रिवीलेज मोशन लाएगी। सुनील जाखड़ ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि यह प्रस्ताव इसलिए लाया जाएगा क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने गत दिन धर्मशाला रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ किसानों की कर्ज माफी को लेकर झूठ बोला था। ऐसा करके उन्होंने लोगों को गुमराह किया और झूठी टिप्पणी की।

सुनील जाखड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था। डॉ. मनमोहन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता तथा सर्व मान्य नेता हैं। उनकी आर्थिक नीतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है। इसके उलट भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले किसानों से जो वादे किए वे अभी तक पूरे नहीं किए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया लेकिन न तो उसे लागू किया और न ही किसानों को उनकी फसलों के सही दाम दिलवाए । आलू सडक़ों पर बिखरा पड़ा है तथा किसान दुखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *