जिला झज्जर कुश्ती संघ के अध्यक्ष गुरु जी लीलू ने पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।
समाचार क्यारी, बादली ,झज्जर संजय शर्मा/ रवि कुमार:-
क्षेत्र के प्रसिद्ध लीलू अखाड़ा लाडपुर के पहलवानों ने जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीत कर अखाडे का नाम किया रोशन । अखाड़े के पहलवान सुमित गुलिया पुत्र साहब सिंह पहलवान लाडपुर
ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता वहीं 97 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान विशाल दहिया ने कांस्य पदक जीता।
यह प्रतियोगिता 1 फरवरी से 4 फरवरी तक गुजरात के सूरत में आयोजित की गई थी, जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में लीलू अखाड़ा लाडपुर से चार पहलवानों ने भाग लिया था जिनके नाम इस प्रकार हैं 36 किलोग्राम फ्री स्टाइल में सुमित गुलिया, 97 किलोग्राम फ्री स्टाइल में विशाल दहिया, 97 किलोग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल में राकेश व 120 किलोग्राम ग्रीको रोमन में संजय चौहान।