मुम्बई। पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पातालपानी-कालाकुंड मार्ग पर ‘हेरिटेज ट्रेन’ की शुरुआत की। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रेल मंत्रालय ने ब्रिटिश काल की पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज रेल लाइन के संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचा बनाने का फैसला किया था, जो कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का हिस्सा है।
मीटर गेज लाइन को तब से ब्रॉड गेज लाइन में तब्दील किया जा चुका है। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रभवदर भाकर ने बताया कि ‘हेरिटेज ट्रेन’ पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर डॉक्टर अंबेडकर स्टेशन से चलेगी और दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी।
वहीं, कालाकुंड से यह दो बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन पर दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। भाकर ने कहा कि ट्रेन में दो डिब्बे होंगे, एक आरक्षित और एक अनारक्षित।