बहादुरगढ़, संजय शर्मा/रवि कुमार:- पुलिस विभाग जिला झज्जर में तैनात सिपाहियों को पदोन्नति के लिए निर्धारित की गई बी-वन के लिए अभ्यास परीक्षा में करीब 650 सिपाही ऑन लाईन कम्प्यूटर परीक्षा (मॉक टैस्ट)में शामिल हुऐ ।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी मुख्यालय झज्जर श्री हंसराज की देखरेख में सिपाहियों को पदोन्नति से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी देने व नियम प्रावधानों तथा पुलिस की कार्यशैली की जानकारी से संबंधित अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया । कम्प्यूटर पर ऑन लाइन कानून एवं सामान्य ज्ञान की बौद्धिक परीक्षा में सिपाहियों ने अपनी कार्यकुशलता व कानूनी प्रावधानों की जानकारी का परीक्षण किया ।
मॉक टेस्ट के पश्चात पदोन्नति के लिए नियमानुसार बी वन परीक्षा का जल्द ही आयोजन किया जाएगा । बी वन परीक्षा में बौद्धिक परीक्षण के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी नियमानुसार आयोजन होगा ।