बादली विधान सभा क्षेत्र में ढ़ांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं में किया सुधार
झज्जर, समाचार क्यारी संजय शर्मा रवि कुमार- वर्तमान सरकार के सवा चार साल के कार्यकाल के दौरान बादली विधान सभा क्षेत्र में ढ़ांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं में सुधार पर विशेष फोकस रखा गया है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव पाटौदा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बादली विधान सभा क्षेत्र का पूरा एरिया ग्रामीण परिवेश का है। ग्रामीण संस्कृति व धरोहरों को बरकरार रखते हुए शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं देने की रूपरेखा तैयार करते हुए योजनाबद्घ तरीके से विकास कार्य करवाएंं जा रहे हैं। सडक़ों का सुधारीकरण,चौड़ीकरण, पार्क एवं व्यायामशालाएं बनवाना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करना, गांवों के जोहड़ों को साफ करने के लिए थ्री पोंड सिस्टम लागूू करना, पेेयजल आपूर्ति में सुधार, सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़
करते हुए टेल तक पानी पंहुचाना, किसान व पशु पालकों को जोखिम फ्री बनाना, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा एमएसपी देना, हलके की लाइफ लाइन केएमपी एक्सप्रेस वे को बनाकर चालू करना, बाढ़सा आरोग्य धाम में विश्व स्तरीय अस्पताल खोलना, फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए रईया में बागवानी का उत्कृष्टïता केंद्र खोलना सहित अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनकी बदौलत बादली विधान सभा क्षेत्र की गिनती विकसित विधान सभा क्षेत्रों में होगी।