इस रूट के बनने से जीरकपुर से चंडीगढ़ में एंट्री करने वालों को ट्रिब्यून राउंड अबाउट के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वे इंडस्ट्रियल एरिया राउंड अबाउट से ही टर्न कर जाएंगे और सीटीयू वर्कशॉप के आगे से होते हुए चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे। वहीं से पंचकूला का रूट पकड़ सकेंगे। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और 2 एंड हल्लोमाजरा राउंड अबाउट से लेकर सीटीयू वर्क शॉप तक अभी सिंगल रोड (24 फुट) है। इसे फोरलेन (50 फुट) किया जाना है। इसके साथ में साइकिल ट्रैक और फुटपाथ भी बनेगा। इस रूट के बनने से ट्रैफिक सरपट दौड़ेगा। ट्रांसपोर्ट एरिया या सेक्टर-7, सेक्रेटेरिएट जाना हो या फिर पंचकूला, दोनों साइड से ट्रैफिक डायवर्ट हो सकेगा।