नेशनल कबड्डी चैंपियन खिलाड़ियों का गांव उजवा में हुआ जोरदार स्वागत ।

Spread the love
समाचार क्यारी नजफगढ़ संजय शर्मा/ हिमांशु :-
नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2019 में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का गांव उजवा में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गांव उजवा समसपुर के खिलाड़ियों का गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़े डीजे के साथ
 फूलों व  नोटों की मालाओं से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में पहुंची दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन की पूर्व चेयरपर्सन नीलम कृष्ण पहलवान, युवा भाजपा नेता सूरज गहलोत, इनेलो नेता मनोज राजपूत चोटीवाला ऊजवा,  युवा समाजसेवी गोपाल डागर उजवा,  अशोक भारद्वाज मूंढेला, अश्वनी यादव व गुरु सुरेंद्र फौजी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 गांव उजवा में हर्ष डागर व तुषार डागर के निवास स्थान पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों गांव उजवा के गणमान्य जनों व समाजसेवियो  ने कबड्डी खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक कोच रविंद्र सिंह डागर को शुभकामनाएं व बधाइयां दी।
गांव में पहुंचने से पूर्व विजेता कबड्डी खिलाड़ियों  उनके कोच के सम्मान में रावता मोड से गांव उजवा निवास स्थान तक सम्मान जुलूस निकाला गया ,जहां जगह-जगह पर खिलाड़ियों व  उनके कोच का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *