नजफगढ़, ,संजय शर्मा ,रवि कुमार /हिमांशु:-
दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन की पूर्व चेयरपर्सन वर्तमान में दिचाऊ कलां वार्ड से पार्षद श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान को नजफगढ़ की सर्वश्रेष्ठ पार्षद के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।नजफगढ़ रोड पर आयोजित नजफगढ़ अवार्ड समारोह के दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल व दिल्ली नगर निगम में सदन की नेता श्रीमती कमलजीत सहरावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर विभिन्न वर्गों व श्रेणियों के श्रेष्ठ पुरस्कार जीतने वाले गणमान्य जनों को सम्मानित किया ।
नजफगढ़ स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल को सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का दर्जा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें एक साथ विभिन्न श्रेष्ठ महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना की गई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास समिति की चेयरपर्सन गोपाल नगर वार्ड से पार्षद अंतिम सूरज गहलोत व नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता सूरज गहलोत को श्रेष्ठ समाज सेवा का पुरस्कार प्रदान किया गया ,वहीं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश कुमार डागर को सर्वश्रेष्ठ प्रवक्ता के पुरस्कार से नवाजा गया।