पंजाब के वितमंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा सीमावर्ती जिले फिरोजपुर के पंचायती चुनावों में विजेता बनकर उभरे नए पंच, सरपंच, जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों को उनके कर्तव्य ईमानदारी से निभाने और पंजाब में फैले नशों को खत्म करने के लिए शपथ दिलवाने संबंधित प्रशासन द्वारा रखे गए शपथ समागम का विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने मंच पर खड़े होकर बायकाट करने का ऐलान किया।
विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने आरोप लगाएं कि पुलिस के अंदर बैठी काली भेड़े जो महीने लेकर नशे बिकवाती है, के खिलाफ जितनी देर कार्यवाही नहीं होती, तब तक ऐसे शपथ समारोह में शामिल नही हो सकते। उनकी इस घोषणा के करते ही पंडाल में बैठे जीरा हलके से संबंधित पंच-सरपंच भी उठकर रोष पूर्ण चले गए।