नजफगढ़, संजय शर्मा/ हिमांशु:- दिल्ली की प्रसिद्ध ऐतिहासिक गौशाला नजफगढ़ गौशाला नंबर 2 में वार्षिक समारोह के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गौ भक्तों ने गौशाला परिसर में पहुंचकर दान देकर पुण्य के भागी बनने का अवसर प्राप्त किया। शनिवार के दिन नजफगढ़ गौशाला में सांग देखने भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, वहीं दिल्ली देहात क्षेत्र में समसपुर गांव के समाजसेवी स्वर्गीय राजपाल डागर को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय राज्यपाल डागर के पुत्र विजय डागर जो वर्तमान में दिल्ली प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के सदस्य हैं को नजफगढ़ गौशाला समिति सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,
नजफगढ़ गौशाला में पहुंचे दानी सज्जनों का गौशाला समिति द्वारा विशेष सम्मान किया जाता है वह गौ माता की तस्वीर भेंटकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है।
नजफगढ़ गौशाला जिसमें लगभग 10 हजार के करीब गोवंश है, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में भारी संख्या में दानी यहां पहुंच रहे हैं और दिल खोलकर दान दे रहे हैं । ज्ञात हो कि नजफगढ़ गौशाला में गोवंश की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए गौशाला नंबर 4 का निर्माण कार्य किया जा रहा है ,जिसमें अनुमानित लागत लगभग 5 करोड रुपए है, वार्षिक समारोह के दौरान प्रसिद्ध सांगी संजय मलिक द्वारा सांग प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें गो भगत, गौ सेवक, गौ प्रेमी व दानी सज्जन गौ माता की सेवा में अपनी हाजिरी लगा कर दान देते हैं व मंच पर उनके दान का गुणगान किया जाता है।