नगर शोभा यात्रा में गूंजे श्रीमदभागवत के श्लोक, हरे राम संकीर्तन पर झूमे नगरवासी

Spread the love

झज्जर, (संजय शर्मा/रवि कुमार) जिला स्तर पर तीन दिवसीय गीता महोत्सव 2018 के अंतिम दिन श्रीमद्भागवत गीता की नगर यात्रा निकली। झज्जर शहर के कुलदीप सिंह चौक से आरंभ होकर नगर यात्रा चौपटा बाजार, मां वैष्णव मित्र मंडल चौक, मेन बाजार, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड से शहीद रविंद्र छिक्कारा चौक होते हुए नगर यात्रा जहांआरा बाग स्टेडियम में बने गीता पुरम पहुंची। बेरी के एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने नगर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम झज्जर विजय सिंह ने भी नगर यात्रा को शुभकामनाएं दी। नगर यात्रा की रवानगी से पहले कुलदीप सिंह चौक पर एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में विभिन्न स्कूलों व गुरूकुल से आए छात्रों ने गीता के अष्टादश श्लोकों का उच्चारण किया।

नगर यात्रा की अगुवाई एसएफएस स्कूल, बिरधाना के छात्रों की बैंड टीम ने किया। बैंड के साथ ढोल पार्टी, कच्ची घोड़ी नृत्य ने भी नगर यात्रा को भव्य बना दिया। नगर यात्रा के लिए श्री मदभागवत गीता को विशेष पालकी में रखा गया था। पालकी के साथ राजकीय उच्च विद्यालय, जौणधी के बच्चों ने नगर यात्रा के दौरान श्लोक उच्चारण किया। नगर यात्रा का मेन बाजार व झज्जर शहर के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया। वहीं रोटरी क्लब झज्जर व शिव कुच्छल ट्रेडिंग कंपनी की ओर से छात्र-छात्राओं का कोल्ड ड्रिंक व पीने के पानी उपलब्ध कराए गए।

नगर शोभा यात्रा में शामिल गुरूकुल झज्जर के आए आर्य वीर दल ने योगाभ्यास, पुरातन युद्धशैली, लाठी व भाला चलाने आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। वहीं इस्कॉन संस्था की ओर से नगर यात्रा के दौरान हरे राम संकीर्तन निकाला। इस्कॉन अनुयायियों ने हरे रामा-हरे कृष्णा भजन को पूरी नगर यात्रा के दौरान जारी रखा। नगर यात्रा में रावमावि व राकवमावि सहित जिला के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भागीदारी की।

नगर शोभा यात्रा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, एआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ बहादुरगढ़ दिनेश कुमार व एआईपीआरओ बेरी बिजेंद्र कुमार व आचार्य गार्गी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *