नजफगढ़ संजय शर्मा/ रवि कुमार- आपसी भाईचारे, परस्पर एकता, सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए उजवा गांव के युवा समाजसेवी गोपाल डागर ने अपने दादा स्वर्गीय रिसालदार शुभराम डागर की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी 19 जनवरी को गांव उजवा में धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उजवा खड़खड़ी रोड पर स्थित डागर एसोसिएट्स गांव उजवा में क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि , खुशहाली की मंगल कामनाओं के साथ 19 जनवरी को प्रात हवन- यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा वही 10:00 बजे से भंडारा व रागनी कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा, अपने पूर्वजों की यादों को संजोए हुए उनके मार्ग पर चलकर समाज व देश हित में कार्य कर रहे युवा नौजवान गोपाल डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के श्रेष्ठ प्रतिनिधियों, धार्मिक सामाजिक संगठनों के सदस्यों, गणमान्य जनो, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों व शिक्षा व खेल जगत से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा, जिससे देश की भावी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।