बादली। महिला थाना के बाहर महिला से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। धमकी देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पेलपा निवासी महिला ने बताया कि वह थाने में किसी काम से आई थी। जब वह बाहर निकली तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। जांच कर रहीं सब इंस्पेक्टर मीना सिंह ने बताया कि महिला ने गांव के ही सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
थाने के बाहर महिला से अभद्रता, शिकायत पर दी जान से मारने की धमकी
