ट्रैक्टर ट्राली के नहर में गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

Spread the love

अमृतसर के पुलिस स्टेशन वल्ला के अंतर्गत आज सुबह-सवेरे ट्रैक्टर ट्राली के नहर में गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने चार मजदूरों को नहर से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

एसीपी जसप्रीत सिंह और पुलिस स्टेशन प्रमुख मुख्तयार सिंह घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और समस्त राहत कार्यवाही को लोगों की सहायता से अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक तीन मृतक छत्तीसगढ़ व दो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले बताए जाते है। मृतकों की पहचान शिव खैरवर पुत्र दीपू सिंह, अर्जुन पुत्र जगदेव, हरबर, रामकेवल, राम प्रसाद के रूप में हुई है। हादसा ट्रैक्टर का का अगला पहिया निकलने के कारण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *