सरकार ने किसान हित में अनुदान आधारित सौलर व बिजली के टयूबवैल देने का लिया निर्णय
झज्जर समाचार क्यारी (संजय शर्मा/ रवी कुमार)। हरियाणा सरकार ने किसान हितैषी निर्णय लेते हुए 31 दिसंबर 2018 तक टयूबवैल कनैक् शन के लिए अप्लाई हुए आवेदनों पर विकल्प आमंत्रित किए हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के अधीक्षण अभियंता संदीप जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग ने टयूबवैल कनैक् शन के आवेदकों से 15 दिन अंदर विकल्प देने के लिए डिमांड पत्र जारी किए हैं ताकि किसानों से विकल्प लेकर तुरंत टयूबवैल कनैक् शन जारी किए जा सके ।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दस एचपी तक की क्षमता के टयूबवैल कनैक् शन के लिए सरकार ने दो विकल्प दिए हैं। सौलर पैनल पर आधारित तीन,पांच, साढ़े सात व 10 एच पी तक क्षमता 75 प्रतिशत अनुदान आधार पर पांच साल के रखरखाव सहित तथा दूसरा विकल्प पांरपरिक बिजली कनैक्शन है। उन्होंने बताया कि सोलर उर्जा को बढ़ावा देने, मानव हित, पर्यावरण अनुरूप, प्रदूषण रहित ,बिजली बिल से छुटकारा, पहले पांच साल तक रखरखाव का खर्च नहीं, बिजली कटों से छुटकारा, दिन के समय सिंचाई की सुविधा तथा पारंपरिक बिजली कनैक् शन से आधे खर्चा सौलर पैनल आधारित कनैक् शन पर आएगा।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दस एचपी तक की क्षमता के टयूबवैल कनैक् शन के लिए सरकार ने दो विकल्प दिए हैं। सौलर पैनल पर आधारित तीन,पांच, साढ़े सात व 10 एच पी तक क्षमता 75 प्रतिशत अनुदान आधार पर पांच साल के रखरखाव सहित तथा दूसरा विकल्प पांरपरिक बिजली कनैक्शन है। उन्होंने बताया कि सोलर उर्जा को बढ़ावा देने, मानव हित, पर्यावरण अनुरूप, प्रदूषण रहित ,बिजली बिल से छुटकारा, पहले पांच साल तक रखरखाव का खर्च नहीं, बिजली कटों से छुटकारा, दिन के समय सिंचाई की सुविधा तथा पारंपरिक बिजली कनैक् शन से आधे खर्चा सौलर पैनल आधारित कनैक् शन पर आएगा।