झज्जर के पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ भव्य सम्मान ।

Spread the love
किक बॉक्सिंग व कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को फूलों व नोटों की मालाओं से लादा। समाचार क्यारी बादली झज्जर संजय शर्मा /हिमांशु:- इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल 2019 के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में जिला झज्जर के किक बॉक्सिंग व कुश्ती खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है गांव बूपनिया के किक बॉक्सिंग खिलाड़ी संदीप व कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता सुमित व गुभाणा  गांव के किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट चिराग बरमाहण
व अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कुसुम गोयला कला का गांव के गणमान्य जनों ग्रामीणों जिला झज्जर किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष नीरज लोहचव ने फूलों व नोटों की मालाओं से लादकर सम्मान किया। पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रशिक्षक व अंतराष्ट्रीय कोच व रैफरी जसवंत सिंह का गांव वासियों की ओर से पगड़ी बांधकर व नोटों की माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
विदित हो कि यह दोनों खिलाड़ी चिराग ब्रह्माण व संदीप किक बॉक्सिंग में अप्रैल माह में भारत देश की ओर से खेलते हुए तुर्की में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *