बादली ( संजय शर्मा रवी कुमार)- आज एम पी माजरा गांव बादली में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने समाचार क्यारी से बात करते हुए बताया कि जींद उपचुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है भाजपा बहुत भारी बहुमत से विजयी होगी पांच मेयर चुनाव नतीजों नें साबित कर दिया है कि हरियाणा में भाजपा की लहर है जनता भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करती है भाजपा ने 36 बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के विकास कराया है और विकास के दम पर ही हम वोट मांग रहे हैं हर कदम पर हमें जनता का साथ मिल रहा है जींद उपचुनाव ही नहीं हम हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे|