जिला के सभी गांवों में हुई ग्राम सभाओं की बैठक  : डीडीपीओ

Spread the love

सर्वसम्मति से विकास कार्यो के लिए हुए प्रस्ताव पारित

झज्जर संजय शर्मा / रवि कुमार : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रदेश के पंचायत मंत्री औ पी धनखड़ की पहल पर जिला के सभी गांवों में ग्राम सभा आयोजित की गई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि सिंह श्योराण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला मे 250 ग्राम पंचायतें हैं। विभाग की ओर से ग्राम सभा की बैठक को लेकर पहले ही तैयारियां कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों में विकास कार्यो के लिए पारित प्रस्ताव संबंधित बीडीपीओ  के माध्यम से 28 जनवरी तक डीडीपीओ कार्यालय में  पंहुच जाएंगे। डीडीपीओ कार्यालय से जिला की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा अपने-अपने गांव से पारित प्रस्ताव के आधार पर एस्टीमेट बनाकर इसी महिने के अंत तक मुख्यालय भेज दिए जाएंगे।
डीडीपीओ श्योराण ने कहा कि पंचायत मंत्री औम प्रकाश धनखड़ की नई पहल पर आज सभी गांवों में बदला हुआ माहौल मिला। सभी ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक में अपनी -अपनी बात रखने व कहने काफी उत्सुक नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह की ग्राम सभाओं की बैठक से गांवों में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और समरसता का माहौल बनेगा। कोट गांव से कृष्ण ने बताया कि पंचायत मंत्री ने गांवों में ग्राम सभा की बैठक कर इतिहास रचने का काम किया है। बादली गांव से सुनील ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक ने गांव में नया माहौल बनाया है पहली बार ग्रामीणों को महसूस व अनुभव हुआ कि उनकी बात भी सरकार तक पंहुचेगी। बुपनिया से जीत ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक प्रस्ताव पारित हुए हैं , पंचायत मंत्री ने प्राथमिकता से पूरे करवाने की बात कह रहे हैं यह निश्चित रूप से गाम-राम की सुनवाई होने वाली बात है। ऐसी पहल गांवों के भाई चारे को नई उचाईयां देगी। ग्राम सभा की बैठकों में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *