जम्मू कश्मीर के रामबन में नाले में गिरी टाटा सूमों, 11 लोगों ने गंवाई अपनी जिंदगियां

Spread the love

जम्मू संभाग के जिला रामबन के चंद्रकोट इलाके से राजगढ़ की ओर जा रही एक टाटा सूमो कुंदा नाले में लुढ़क जाने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं व एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा 5 लोग घायल हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन सभी को एयरलिफट कर जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया है। पहले यह सभी घायल जिला अस्पताल रामबन भर्ती कराए गए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूमो जेके14बी-0369 में सवार 15 लोग चंद्रकोट से राजगढ़ जा रहे थे। एक तीखे मोड़ पर सूमो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा कुंदा नाला में जा गिरी। खाई गहरी होने के कारण सूमों के नीचे पहुंचने तक परखचे उड़ गए। उसमें बैठे पांच यात्री जिनमें दो महिलाएं व एक बच्चा भी शामिल था, कि मौके पर ही मौत हो गई।बाकी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकाल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। जहां से बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रामबन भर्ती कराया गया।

अन्य गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की अस्पताल में जख्मों का ताव न सहने के कारण मृत्यु हो गई। रामबन जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा जेपी सिंह ने बताया कि बाकी चार लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई। इनमें से चार को एयरलिफट कर जम्मू मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। जबकि एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल रामबन के शवगृह में रखा गया है। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *