कुरुक्षेत्र, हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश संगठन सचिव एंव स्थानीय वरिष्ठ नेता सुभाष पाली ने कहा कि चौधरी बंसी लाल ने हरियाणा प्रदेश की भलाई के लिए इतने समर्पित भाव से छत्तीस बिरादरी के लोगों व किसानों की भलाई के कार्य किए हैं जिनका आज भी लोग उदाहरण देते हैं।
सुभाष पाली ने आज यंहा जारी एक बयान में कहा कि चौधरी बंसीलाल को हरियाणा को निर्माता बताया । पाली ने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने बत्तौर मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश को विश्व के मानचित्र पर बिशेष पहचान दिलाने का कार्य किया।
उन्होने कहा कि स्व. बंसीलाल ने महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के साथ युवाओं व किसानों के हकों में अनेक नितियां बनाई। उन्होने कहा कि शराब बंदी जैसा कठोर निर्णय लेने के साथ साथ उन्होने कई अह्म निर्णयों के जरिए खुद के कुशल प्रशासक होने की अमिट छाप छोड़ी।