चोरी की मोटर साईकिल के साथ एक आरोपी काबू

Spread the love
झज्जर,समाचार क्यारी संजय शर्मा /रवि कुमार : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है । सीआईए झज्जर की टीम ने मुस्तैदी
से कार्रवाई करते हुए गांव डीघल के एरिया से चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है । मामले की जानकारी देते हुऐ सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने व अपराधो की रोकथाम के सम्बन्ध में सतर्कता एवं चौकसी से गश्त व नाका ड्यूटी करने के दिशा किए गए थे । एसपी श्री पंकज नैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशानुसार सीआईए की एक पुलिस टीम थाना दुजाना के अंतर्गत गांव डीघल के एरिया में तैनात थी ।
मुख्य सिपाही राकेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए की  टीम को गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली कि एक युवक रोहतक से चोरी की हुई एक बाइक लिए हुए है । वह चोरी शुदा बाइक के साथ गांव डीघल के एरिया में घूम रहा है । वह कुछ ही देर में डीघल चौक की तरफ आएगा । जिस पर तुरन्त सक्रिय होते हुए पुलिस टीम द्वारा डीघल चौक के पास
पहुचकर दोपहिया वाहनों पर नजर रखी जाने लगी । मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा बहराना गांव की तरफ से आते देख बाइक पर सवार एक युवक को इशारा करके रुकवाया गया । पूछताछ में बाइक सवार युवक ने अपना नाम रोहित उर्फ बबलू पुत्र राजपाल निवासी माल्यान पाना गांव डीघल जिला झज्जर बतलाया। टीम द्वारा बाइक सवार युवक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया । लेकिन वह युवक कोई कागजात नही दिखा सका । पुछताछ की गई तो बाइक सवार युवक ने काबू की गई उपरोक्त मोटर साईकिल की चोरी के मामले का खुलासा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *