जेजेपी व इनेलो भाजपा की बी व सी टीमें
किरण चौधरी न किया एक दर्जन ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित
भिवानी/तोशाम, 18 जनवरी। जनता से मिल रहे अपार समर्थन व प्यार से यह साबित हो
गया है कि आने वाले चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सुपड़ा साफ हो जाएगा साथ
ही भाजपा की बी व सी टीम जेजेपी और इनेलो भी खत्म हो जाऐंगी। ये विचार प्रदेश
कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन
गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्रीमती चौधरी ने निगाना कलां, निगाना खुर्द, दुल्हेड़ी, झांवरी, खरकड़ी
सोहान, खरकड़ी माखवान, धारण, छपार रांगडाना, छपार बास व छपार जोगीयान सहित एक
दर्जन सभाओं को सम्बोधित किया। इन सभाओं के दौरान बड़ी संख्या में इनेलो व
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियों को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल होने
की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने के सिवाए कुछ नहीं किया है ओर जनता के
गाढ़े खून पसीने की कमाई का अपना नाम चमकाने में ही दुरूपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास की ओर
कोई ध्यान नहीं है।
विभिन्न स्तर पर विफल रहने के बाद सरकार अब लोगों का ध्यान जातिपाती की ओर
दिलवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर
कार्य किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा को
उसकी जातपात की राजनीति नहीं करने देंगे।