मांडौठी गौशाला में विधायक नरेश कौशिक ने दान स्वरूप दिए 5 लाख रूपए
बहादुरगढ़, ( संजय शर्मा हिमांशु )विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि गौ सेवा से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। गौ सेवचा से बड़ा कोई धर्म नहीं, ऐसे में सरकार की ओर से भी गौ संरक्षण गौ संवर्धन कानून को लागू करते हुए गौ वंश संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। विधायक कौशिक ने गांव मांडौठी स्थित गौशाला प्रांगण में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने गौशाला संचालन समिति को पांच लाख रूपए की धनराशि दान स्वरूप दी।
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। गौ माता में सभी देवजन समाहित हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें परोपकार की भावना के साथ ही आत्मिक शांति भी देते हैं। गौशाला कमेटी की ओर से किए गए स्वागत से गौरवांवित विधायक ने कहा कि वे हर कदम में सहयोग का विश्वास दिलाते हैं। गौशाला तक विधायक कौशिक को फूलों से सजी ट्रैक्टर ट्राली में बैठाकर लाया गया और गौशाला प्रबंधन कमेटी के प्रधान बल्लू व आयोजन प्रतिनिधियों ने भगवान श्रीकृष्ण और गाय का चित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इससे पूर्व भी विधायक कौशिक द्वारा गौशाला में दान स्वरूप ढाई लाख रूपए की राशि दी गई थी और वे समयानुसार गौशाला में सहयोग निरंतर करते रहते हैं।