वॉलीबॉल के मैच में गांव दूबलधन तो रस्साकशी में गांव लगरपुर की टीमें रही विजेता
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया उत्साहवर्धन
बेरी, समाचार क्यारी संजय शर्मा/रवि कुमार:- झज्जर पुलिस द्वारा युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने व निखारने के लिए ग्राम स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है । युवाओं को शिक्षा एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ साथ गांव में आपसी सद्भाव व शांति व्यवस्था बनाये रखने के मध्येनजर गांव दूबलधन सहित 8 गांवों को झज्जर पुलिस द्वारा गोद लिया गया था । मंगलवार को गांव दूबलधन में आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए आज की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि के तौर पर गांव दूबलधन पहुंचने पर गांव के सरपंच महावीर पाना बिध्यान, सोमबीर पाना घिक्यान , कैप्टन राज सिंह , रामफल , रणधीर सिंह , बल्लू थानेदार तथा गांव बहू के सरपंच अजय व गांव के अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन द्वारा झज्जर पुलिस द्वारा अपनाए गए 8 गांवों में शिक्षा व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों के आयोजन संबंधी दिशा निर्देश किए गए थे । पुलिस द्वारा अपनाए गए आठो गांव के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इन गांवों के युवाओं के बीच कबड्डी , वॉलीबाल व रस्साकशी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । गोद लिए गए आठों गांव की टीमों के बीच खेल प्रतियोगिता के तहत लीग मैचों का आयोजन किया गया । लीग मैचों में विजेता टीमों के बीच आज गांव दूबलधन में सेमीफाइनल मैचों का आयोजन हुआ । सेमीफाइनल में कबड्डी के मैच में गांव पाटोदा की टीम फाइनल में स्थान बनाया । छारा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । वहीं प्रतियोगिता में वालीबाल के सेमीफाइनल मैच में गांव दूबलधन की टीम ने गांव बहु की टीम को 2-1से पराजित किया । इसी प्रकार से रस्साकशी का मैच गांव दूबलधन व लगरपुर गांव की टीमों के बीच खेला गया । रस्साकशी के रोमांचक व कड़े मुकाबले में गांव लगरपुर की टीम विजेता रही । प्रतियोगिता में गोला फेंक के खेल में गांव दुबलधन की तीन लड़कियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक में प्रथम स्थान पर तमन्ना , द्वितीय मुस्कान तथा तृतीय स्थान पर रही ऋतु को पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन द्वारा ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम को 51 हजार , वॉलीबाल व रस्साकशी की विजेता टीमों को प्रोत्साहन के तौर पर 21/ 21 हजार रुपये की नगद इनाम राशि दी जाएगी ।