क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश 

Spread the love
झज्जर,समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:-
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन आईपीएस द्वारा सभी थाना प्रबंधकों , सीआईए व चौकी प्रभारियो को अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने  तथा लंबित मामलों का तत्परता से कार्रवाई करके जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए गए । लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी श्री पंकज नैन आईपीएस ने थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों तथा अपराध अन्वेषण टीम के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने एरिया में अपराधिक गतिविधियों पर
अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कार्रवाई करें । उन्होंने पीसीआर व राइडर्स को आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात करके तथा अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके अपराधों की रोकथाम करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक में एसपी श्री पंकज नैन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी थाना प्रबंधकों व
चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध की किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए । महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके वांछित दोषी को गिरफ्तार करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *