पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ बीजेपी का महज राजनीतिक स्टंट है जिसका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावों में फायदा उठाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी व उसके नेताओं के फिल्म का ट्रेलर साझा कर फिल्म को ‘प्रमोट‘ करने के प्रयासों का मजाक उड़ते हुए कहा कि यह कांग्रेस को बदनाम करने का तरीका है जिसे कि हाल में विधानसभा चुनावों में बड़ी सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि बीजेपी का मनमोहन सिंह को ‘कमजोर‘ प्रधानमंत्री के रूप में दर्शाने वाली फिल्म का इस्तेमाल करना न सिर्फ ‘बचकानी हरकत‘ है पर राजनीति प्रेरित भी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के एक फिल्म का इस तरह से प्रचार करना और आधिकारिक टिवटर हैंडल से साझा करना और पूर्व प्रधानमंत्री की आलोचना करना उनकी बौखलाहट को दर्शाता है जो लोकसभा में हार की आशंका से उपजी है।