अखिल भारतीय नांदल खाप ने निकटवर्ती गांव बोहर स्थित नांदल भवन परिसर में अपने पूर्वज जिन्होंने बोहर गांव बसाया की यादगार में ‘चौधरी कुन्दन सिंह धर्मशाला’ बनवाने का निर्णय लिया है। शनिवार 16 फरवरी को धर्मशाला के लिए भूमि पूजन तथा आधारशिला समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल तथा प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन होंगे। इनके साथ नवनिर्वाचित पार्षद जयभगवान ठेकेदार तथा राहुल देशवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
नांदल भवन के प्रधान ओमप्रकाश नांदल की अध्यक्षता में आज खाप कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें समारोह को सफल बनाने के विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा हुई तथा इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिनमें प्रचार कमेटी, स्वागत कमेटी, जलपान कमेटी, स्टेज संचालन कमेटी का गठन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नांदल खाप के गांवों के अतिरिक्त सदियों पुराने भाईचारे के गांव भालौठ, बलियाणा, पाकस्मा, नौनंद, खेड़ी साध तथा पहरावर को भी नांदल खाप समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। कुल मिलाकर लगभग 60 गांवों के प्रतिनिधि समारोह में भाग लेंगे और कुन्दन सिंह धर्मशाला के लिए वैदिक मंत्रों से परिपूर्ण हवन-यज्ञ के साथ भूमि पूजन तथा आधारशिला का काम करेंगे।
खाप प्रवक्ता मा. देवराज नांदल ने बताया कि बोहर गांव से चौ. छोटूराम का गहरा सम्बन्ध रहा है। गांव के प्रसिद्ध जमींदार चौ. राजमल ने चौ. छोटूराम को चुनाव लड़ाने के लिए अपनी सैंकड़ों बीघे जमीन नाम करवाई थी। इसलिए चौ. राजमल के पोते एडवोकेट नरेन्द्र सिंह नांदल खाप रत्न को समारोह की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है। एडवोकेट नरेन्द्र सिंह नांदल गांव के 91 वर्ष के आयु वृद्ध समाजसेवी तथा दानवीर हैं। प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने दावा किया कि समारोह ऐतिहासिक होगा और भारी संख्या में भाईचारा उपस्थित रहेगा।
आज की कार्यकारिणी बैठक में प्रधान ओमप्रकाश नांदल, खाप प्रवक्ता मा. देवराज नांदल, सचिव विकास नांदल, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश भोपान, रघुबीर सिंह, डॉ. बिजेन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह, प्रचारे रामफल, बिल्लू नांदल, रमेश, अजयपाल सरपंच, सतीश, कृष्ण कालिया, प्रदीप, सुरेश फौजी, संदीप, नवीन कुमार, संदीप आशीष मैनेजर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।