कृषि मंत्री O. P. धनखड़ आज करेंगे झज्जर का दौरा 

Spread the love

 पीजी नेहरू कॉलेज में शतायु सम्मान समारोह

झज्जर,  संजय शर्मा /रवि कुमार-  प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ बुधवार 16 जनवरी को जिला झज्जर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।   सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  कृषि

एवं किसान कल्याण मंत्री सुबह दस बजे डावला में रईया माइनर के जीर्णोद्वार के कार्य का शिलान्यास करेंगे ।  इस उपरांत कृषि मंत्री दुबलधन स्थित जटेला धाम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री दोपहर बाद दो बजे नेहरू

कॉलेज झज्जर में आयोजित होने वाले शतायु सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम उपरांत मंत्री औ पी धनखड़ पाटौदा की  पीएचसी में आयोजित प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित करेंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ की अनूठी पहल पर 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों (पुरुष व महिला) को

सम्मानित करने के लिए राजकीय नेहरू कॉलेज ऑडिटोरियम में शतायु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पदमश्री एवं कबीर की वाणी के ख्याति प्राप्त गायक प्रहलाद सिंह टिपाणियंा अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *