झज्जर, समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:-
। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ रविवार व सोमवार को झज्जर जिला में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का रविवार की सुबह 11 बजे गांव खुंगाई में अंबेडकर संघर्ष समिति द्वारा अभिनंदन किया जाएगा,
इसके उपरांत कृषि मंत्री गांव खेडक़ा गुर्जर स्थित गोशाला में मुख्य अतिथि होंगे तथा गांव सूहरा में अंबेडकर संघर्ष समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं सोमवार सात जनवरी को श्री ओमप्रकाश धनखड़ बादली में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभपात्रों को पात्रता कार्ड वितरित करेंगे।