झज्जर, 25 जनवरी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने गणतंत्र दिवस 2019 की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि गणतंत्र बनने के बाद से अब तक भारत ने एक सुदृढ़, परिपक्व और प्रगतिशील प्रजातंत्र के रूप दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सुराज की दिशा में विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा ने एक नई पहल करते हुए सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन करने का निर्णय लिया है। इन ग्राम सभाओं में गांव के विकास से जुड़ी विकास योजना को गणतंत्र दिवस के प्रति समर्पित किया जाएगा।