प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता में शुरू से ही गरीब और किसान के साथ युवा भी रहे हैं। हमने किसी को धोखा देने का काम नहीं किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन वहां सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। यह कैसा खेल है। यह तो कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को यहां आइआइटी मैदान पर रिमोट का बटन दबाकर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और महाराजा सुहेलदेव के नाम पर स्मृति डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल को देश का बड़ा मेडिकल हब बनाने दिशा मेें सरकार काम कर रही हैं।
इसके अलावा पूर्वांचल को कृषि शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब जनहित स्वहित से ऊपर रखा जाता है तो सरकारें पारदर्शिता के साथ काम करती हैं। संवेदनशीलता जब शासन का हिस्सा बनने लगती हैं, तब बड़े काम होते हैं। मोदी नेे कहा कि इतने ठण्ड के मौसम में आप मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे हैं उसके लिए मैं आपको नमन करता हंू। उन्होंनेे भारत माता की जय तथा भोजपुरी भाषा में जनता के अभिवादन के साथ अपना संबोधन शुरू किया। भोजपुरी में सभी का अभिवादन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाला एक और पुण्य कार्य हुआ है।