नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस को राज्य में कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए जल्द ही एक नया गैर घातक पेपर-बॉल लॉन्चिंग प्रणाली और दंगा-रोधी गैस मास्क मिलेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि विभाग ने इनके उत्पादनकर्ताओं और डीलरों से तकनीकी निविदाएं आमंत्रित की है।
‘पेपर बॉल लॉन्चिंग सिस्टम’ को ‘पेपर स्प्रे बॉल प्रोजेक्टाइल’ भी कहा जाता है। इसमें फेंके जाने के बाद बिखर जाने वाली बॉल में पाउडर की शक्ल में एक रसायन भरा हुआ होता है जो आंखों और नाक में जलन पैदा करता है। यह मिर्च वाला स्प्रे जैसा ही होता है,ये गैर-मारक प्रोजेक्टाइल बल के आधार पर चलने वाले हथियार से या फिर पेंटबॉल गन से चलाए जाते हैं।
वहीं दंगारोधी गैस मास्क का इस्तेमाल जहरीले गैस और पेपर (मिर्च) स्प्रे से दंगों के दौरान या अन्य कानून-व्यवस्था की समस्या के दौरान इस तरह के स्प्रे वाले हथियार का इस्तेमाल करने वाले खुद को बचाने के लिए करते हैं।