झज्जर , बेरी , संजय शर्मा/ हिमांशु :- प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में दबंग दिल्ली टीम में खेलने वाले गांव दुबलधन के युवा खिलाड़ी अमन कादयान का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। महर्षि दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि के नाम से जाने जाने वाले गांव दुबल्धन में शहीद हवलदार हरविंदर सिंह के समाधि स्थल पर एकत्रित हुए गांव वासियों ने कबड्डी खिलाड़ी अमन कादयान को खुली जीप में फूलों व नोटों की मालाओं से लादकर ढोल नगाड़ो के साथ पूरे गांव में सम्मान जुलूस निकालते हुए सम्मानित कर आशीर्वाद दिया
उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव दुबल्धन में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में बुजुर्गों युवा व कबड्डी खिलाड़ियों ने अमन कादयान को सफलता की बधाई दी । गांव के बुजुर्गों कबड्डी खिलाड़ियों व अनूप फौजी दुबल्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन कादयान की इस सफलता से वर्तमान में गांव में कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा व जूनियर खिलाड़ियों में खासा जोश है और अमन कादयान के साथ सेल्फी लेने के लिए युवा कबड्डी खिलाड़ियों में होड़ लगी रही। सम्मान समारोह के दौरान अमन कादयान के कोचो को भी पगड़ी बांधकर व नोटों की मालाओं से सम्मानित किया गया।