कुरूक्षेत्र, पिहोवा उपमंडल । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता की परीक्षा को लेकर एसडीएम निर्मल नागर ने गांव लौहार माजरा में बनाएं गए दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की चैकिंग भी की।
एसडीएम निर्मल नागर ने शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शिक्षक पात्रता की परीक्षा के लिए गांव लौहार माजरा के केसरी देवी लोहिया पब्लिक स्कूल के दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएसपी जितेन्द्र सिंह भी शामिल थे। एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में शिक्षक पात्रता की सायं के 3बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के सत्र में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षक पात्रता की परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।