अमृतसर. बुधवार को लंच ब्रेक से 18 मिनट पहले खजियाला रोड स्थित एक्सिस बैंक की तरसिक्का ब्रांच में घुसे 4 डकैत मात्र 6 मिनट में कंट्री मेड पिस्टलों के बल पर 11.54 लाख रुपए लूट कर फरार कार में हो गए। पुलिस के हाथ कोई सबूत न लगे, इसके लिए चारों बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर को भी साथ ले गए। पुलिस अब मात्र बयानों के आधार पर ही जांच करने में जुट गई है।
एक चश्मदीद ने बताया कि वारदात से पहले डकैतों का एक साथी मोटरसाइकिल पर कई बार-बार रेकी करने आया था। डकैतों ने सबसे पहले निहत्थे खड़े गार्ड को काबू किया और फिर वारदात को अंजाम दे दे दिया। गार्ड की बंदूक उस समय बैंक के अंदर अलमारी में रखी थी। बैंक मैनेजर के अनुसार नियमों के मुताबिक वे गार्ड तो रख सकते हैं, लेकिन उसे हथियार रखने की इजाजत नहीं दी जाती। इसलिए बंदूक अलमारी में रखी थी।