बादली,समाचार क्यारी, संजय शर्मा/रवि कुमार:- झज्जर पुलिस द्वारा एक आरोपी को गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री पंकज नैन आईपीएस द्वारा विशेष रुप से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करके अवैध शराब सहित तस्करी के एक आरोपी को काबू किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक बादली निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक आरोपी को तस्करी करके यूपी की तरफ ले जाई जा रही शराब से भरी गाड़ी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि एसपी श्री पंकज नैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गुरुग्राम रोड पर मुस्तैदी के साथ तैनात थी। टीम द्वारा गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब से भरी गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।